Advertisement

महाकाल की सवारी पर थूकने वाले का घर ढहाया, ढोल-नगाड़े बजाकर चलाया गया बुलडोजर

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश में महाकाल सवारी के दौरान छत से थूकने वाले बालिग आरोपी के घर पर बुधवार सुबह बुलडोजर चला। सुबह 10 बजे नगर निगम और पुलिस का अमला ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ मकान तोड़ने पहुंचा। कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके में दुकानें खोलने की इजाजत नहीं दी गई। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी का मकान खाली कराया। डीजे पर गाने और ढोल बजाकर घर को तोड़ दिया गया।

Advertisement

आपको बताते चलें कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी आकाश भूरिया सहित तीन थानों का बल मौजूद था। एडिशनल एसपी ने बताया कि मुनादी कराने का नियम है। इसके तहत डीजे लाया गया। सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति के घर का अवैध हिस्सा तोड़ दिया गया है।

दरअसल आपको बताते चलें, इसी सावन के सोमवार 17 जुलाई को शाम 6.30 बजे महाकाल की सवारी निकलने के दौरान टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर पानी फेंका था। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर फौरन कार्रवाई करते हुए एक बालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी को मंगलवार को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है। घटना से जुड़े दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। जिसके बाद आज जिला प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया।

बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ था। वह सवारी में शामिल लोगों ने ही बनाया था। जिसमें आरोपी घर की छत से कुल्ला करके थूकते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन के खाराकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई‎ थी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सद्भाव बिगाड़ने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से दो नाबालिग थे। जिन्हें बाल संप्रेक्षण ग्रह भेजा गया था।

ये भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का क्या है अर्थ, लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को देगा टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *