Advertisement

मुरैना SP को हटा दिया, कानून व्यवस्था को लेकर की थी शिकायत

Share
Advertisement

मुरैना SP आशुतोष बागरी पर गिरी गाज मध्य प्रदेश में लागू नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल महिला सम्मेलन में शिरकत करने मुरैना पहुंचे सीएम शिवराज ने शिकायत मिलने के बाद मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटा दिया। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद गुरुवार शाम में एसपी आशुतोष बागरी का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज को मुरैना दौरे के दौरान शहर की कानून व्यवस्था और अवैध शराब जैसे कई गंभीर मुद्दों पर शिकायत मिली थी। इतना ही नहीं हेलीपैड पर भी कुछ व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एसपी आशुतोष बागरी की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। जिस पर सीएम शिवराज ने व्यापारियों को जल्द समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था। इसके करीब 5 घंटे बाद गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी एचएस मीणा ने आशुतोष बागरी के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए।

आपको बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुरैना में लाडली बहना सम्मेलन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना का लाभ बताते हुए कहा कि योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है। इससे महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बहन बेटियां आगे बढ़ रही हैं आप 50% सीटों पर बहन बेटियां चुनाव लड़ेगी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने सीएम शिवराज से अवैध शराब को लेकर भी शिकायत की थी। जिसके कुछ घंटों बाद मुरैना एसपी आशुतोष बागरी का तबादला हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें