Advertisement

Gwalior: माधवराव की स्मृति में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैराथन दौड़ में की शिरकत

Gwalior

Gwalior

Share
Advertisement

Gwalior: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की आज जन्म जयंती है। इस मौके पर ग्वालियर चंबल संभाग में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आज एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। ये मैराथन दौड़ मेला ग्राउंड से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एमएलबी ग्राउंड पर सम्पन्न हो गई। इस दौरान देशभर से आए धावकों ने लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौड़ में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आएं। मैराथन के दौरान अभिनेत्री महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रहीं थीं और धावकों को प्रोत्साहित कर रहीं थीं। मैराथन के दौरान धावकों का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Advertisement

विजेताओं को मिला पुरस्कार

इस मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी प्रथम स्थान पर रहीं। विजय धावकों को 51-51 हजार रूपए के नगद पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महिमा चौधरी मैराथन को लेकर काफी उत्साहित नजर आयी तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, ये पंरपरा आगे भी जारी रखी जाएंगी।

बाघों को बसाए जाने की योजना

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था। अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है। टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है। पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़े:MP NEWS: जीतू के कार्यकारी अध्यक्ष पर कांग्रेस में असमंजस, BJP का तंज- ये कमलनाथ को चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *