Advertisement

कूनो में चीते के शावक की मौत, दो महीने में चार चीतों की हुई मौत

Share
Advertisement

Kuno Park Cheetah: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते के शावक की मौत की खबर आई है। बताया जा रहा है कि मादा चीता ज्वाला के एक शावक ने आज बड़े बाड़े में दम तोड़ दिया। जिसके बाद पिछले दो महीने में इस शावक को मिलाकर चार चीतों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को जिन चार शावकों को जन्म दिया था। उनमें से 1 की आज मौत हुई है। हालांकि अब तक शावक की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

Advertisement

लेकिन इस घटना के बाद से ही कूनो पार्क प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि पिछले 2 महीनों के दौरान कूनो नेशनल पार्क में चार चीतों की मौत हो गई है। सबसे पहले शावकों के जन्म से दो दिन पहले ही मादा चीता ​​​​​साशा की मौत हुई थी, इसके बाद चीता उदय और दक्षा की मौत हुई थी। जबकि अब एक शावक की मौत हुई है। इस बात की पुष्टि वन संरक्षक जेएस चौहान ने की है।

27 मार्च को मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया थआ। जिस पर पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज सभी ने खुशी जताई थी। इन चार शावकों के आने के बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 23 हो गई थी। लेकिन अब चार चीतों की मौत के बाद यह संख्या घटकर फिर से 20 हो गई है। फिलहाल पार्क प्रबंधन चीते के शावक की मौत को लेकर जांच में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें