Advertisement

MP: इंदौर से पुणे जा रही बस में कंडक्टर को हार्ट अटैक, 10 सैकेंड में मौत

Indore

Indore

Share
Advertisement

MP: बड़वानी इंदौर से पुणे जा रही बस में 20 मई को कंडक्टर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो अब सामने आया है। बस में लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंडक्टर सीट पर आराम से बैठा है। अचानक उसे तेज खबराहट हुई और 10 सेकंड में उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धार जिले के नर्मदा नगर के रहने वाले अंतिम कुमावत (40) इंदौर से पुणे चलने वाली कल्पना ट्रेवल्स की बस पर ड्यूटी पर था। बस बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के मगरखेड़ी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान करीब 2 बजे उसे घबराहट होने लगी। पास में बैठे बुजुर्ग की नजर उस पर गई। बुजुर्ग ने उसे बचाने की कोशिश की जो बेअसर रही।

Advertisement

कंडक्टर की खराब हालत को देखते हुए उसे तुरंत ही नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी (बड़वानी जिले) लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि पीएम रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक के चलते मौत होना बताया है।मृत कंडक्टर के मामा दीपक कुमावत ने बताया कि 20 मई को सुबह 8 बजे कंडक्टर इंदौर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए गया था। जानकारी के अनुसार मृतक अंतिम कुमावत धार जिले के कुक्षी तहसील में नर्मदा नगर का रहने वाला था। इंदौर से पुणे चलने वाली कल्पना बस में कंडक्टरी का काम करता था। इससे पहले वह कुक्षी से इन्दौर के बीच चलने वाली शुभम बस में कंडक्टर का काम करता था।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: अंधविश्वास! का खेल, तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर युवती की कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें