Advertisement

इंदौर जा रही बस नीलगाय को बचाने में पलटी, 9 यात्री घायल

Share
Advertisement

देवास के सोनकच्छ में नीलगाय को बचाने के चक्कर में 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सोनकच्छ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया है। बस की टक्कर से नीलगाय भी घायल हुई है, उसे इलाज के लिए वन विभाग के रेस्ट हाउस ले जाया गया है।

Advertisement

सोनकच्छ सिविल अस्पताल के एमएलसी रजिस्टर के मुताबिक, 10 लोग घायल है, जिन्हें देवास रेफर किया है। इसमें लीलावती विश्वकर्मा (60) निवासी तेंदूखेड़ा, चिंटू पासवान, नरेंद्र निवासी बरेली, प्रेम पटेल रायसेन, राजकुमारी तिवारी, नरबदी बाई, प्रेम नारायण तिवारी निवासी देवास, सोनू निवासी बड़वानी, हर्षित धाकड़ निवासी बरेली शामिल हैं। वहीं विद्युत विभाग के हेल्पर रविंद्र परिहार निवासी फावड़ा, बस टकराने के बाद केबल काटने का कार्य कर रहे थे। अचानक पोल धंसने के कारण गिर गए। इससे उनके पैर में चोट आई है।

घटनास्थल से करीब 7 किमी पहले ग्राम पिलवानी में एक ढाबे पर बस का स्टॉप था। जहां बस चालक सहित अन्य सवारियों ने चाय-नाश्ता किया था। बताया जा रहा है कि चालक ने यहां पर रमजान होने से सेहरी की, उसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

घटना में मामूली चोटिल और स्वस्थ यात्री अपने सामान के साथ वर्मा ट्रेवल्स की एक अन्य बस में सवार होकर इंदौर के लिए रवाना हुए। जिन यात्रियों के सामान नहीं निकाले जा सकें उनके नाम नंबर पुलिस ने लिखे हैं। यात्रियों के सामान को इंदौर कंपनी के डिपो भेज दिया जाएगा। स्लीपर बस में करीब 50 यात्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *