Advertisement

ओंकारेश्वर नदी की चट्‌टानों में फंसे 20 से ज्यादा श्रद्धालु

Share
Advertisement

ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी में नहा रहे 20 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए। सभी पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। किनारे पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी। इसके बाद बोट और रस्सियों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। टीआई बलजीत सिंह बिसेन के मुताबिक, महाराष्ट्र के 14 युवा श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे। इनके अलावा कुछ और श्रद्धालु भी थे।

Advertisement

सभी नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में बहाव तेज हो गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि श्रद्धालुओं के कदम डगमगाने लगे। वे चट्‌टानों के सहारे खड़े हो गए। इधर, पानी का लेवल भी बढ़ता जा रहा था।

SDM चंदरसिंह सोलंकी के मुताबिक, ओंकारेश्वर विद्युत परियोजना के चार टर्बाइन चल रहे थे। इन्हीं टर्बाइन से नर्मदा में एक-एक घंटे के अंतराल से पहली बार सुबह 9 बजे पानी छोड़ा गया था। बांध प्रशासन ने टर्बाइन से पानी छोड़ने के साथ सायरन भी बजाए, लेकिन बाहरी श्रद्धालु स्थानीय स्थिति से वाकिफ नहीं थे। 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। हालांकि, नाविकों ने 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के रेस्क्यू का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *