Advertisement

भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 4 लोगों की मौत

Share
Advertisement

दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश के झाबुआ शहर से सामने आई है। शनिवार की देर रात हुए इस हादसे में चार युवकों की जान चली गई है। हादसा इतना भीषण था कि जिस वाहन में वे सवार थे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं एक्सीडेंट स्पाट से आरोपी ट्रक ड्राइवर अपना वाहन लेकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश की शुरू। घटना शहर के कल्याणपुरा के काकडकुंआ मार्ग की है।

Advertisement

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात कल्याणपुरा से एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक प्रोग्राम अटैंड करने के बाद अपने गांव काकड़कुआं लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे काकड़कुआं रास्ते पर सामने से आ रहे एक बड़े वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जहां मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गई वहीं उसमें सवार 4 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान माइकल पागरी, चैन सिंह टिटिया सिंह और राजू पागरी के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया। चारों मृतक एक ही बाइक में सवार थे।

चीख पुकार सुन पहुंचे लोग, नजारा देख हो गए सन्न

हादसा इतना भीषण था बाइक सवार के बड़े वाहन से टकराने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घायल युवक वहां पड़े दर्द में कराहने लगे। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। उनकी आंखों के सामने चार लोग खून से लथपथ वहां पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत उनकी मदद करते हुए 108 को फोन लगाया, इसके साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। वहीं एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो चुका था।

पुलिस ने बताया कि मृतको में एक युवक जिसकी पहचान टिटिया सिंह के रूप में हुई है। उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी। घरवालें तो उसकी शादी की तैयरियों में लगे हुए थे। रविवार के दिन से शादी के रस्मों की शुरूआत होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही मातम वाली खबर पहुंच गई। जिस घर में दुल्हन लाने की तैयारियां की जा रही थी वहीं आज के दिन बेटे की अर्थी सजाई गई। नजारा देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *