Advertisement

Jabalpur Crime: फांसी लगाने से पहले युवक बोला- एक लड़की ने सब बर्बाद कर दिया

Share
Advertisement

कुछ दिन पूर्व जबलपुर से लगे जंगल में फांसी लगाने वाले युवक का वीडियो और सुसाइट नोट पुलिस को मिल गया है। इस वीडियो में युवक ने फांसी लगाने से पहले एक महिला मित्र के बारे में बताया। उसने वीडियो और सुसाइट नोट में महिला मित्र को दोषी ठहराया है। वीडियो में युवक बता रहा है कि महिला मित्र आने से पहले उसकी जिंदगी हसीन थी, फिर अचानक उस लड़की के आ जाने से सब बर्बाद हो गया। इतना ही नहीं युवक ने सुसाइड नोट में उस लड़की का नाम लिखकर उसे सजा देने की भी मांग की। युवक ने सुसाइट नोट में यह तक लिख दिया कि उसने प्यार में फंसाकर लाखों रुपये लूट लिए।

Advertisement

जानें पूरा मामला

नीमखेड़ा निवासी आशीष अहिरवार (26) ने गत 16 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। TFRI के जंगल में रात 12.15 बजे एक पेड़ में फांसी पर लटका उसका शव मिला था। गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि घटना के 16 मार्च की रात आशीष के पिता उत्तम अहिरवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस स्वजन के साथ आशीष की तलाश में जुटी थी। पुलिस व स्वजन टीएफआरआइ(TFRI) के जंगल में पहुंचे। जहां खेल मैदान के बगल उसकी मोटरसाइकिल मिली थी। कुछ दूरी पर ही खेल मैदान के बाउंड्रीवाल लगे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था। पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मौके से आशीष का मोबाइल जब्त किया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि आशीष के स्वजन के बयान तथा मोबाइल से जो भी जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर जांच व कार्रवाई की जाएगी। शव मिलने के तीन दिन पहले से आशीष लापता था।

पुलिस ने बताया कि आशीष का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। युवती ने आशीष से बातचीत बंद कर दी थी, जिसके कारण वह परेशान रहने लगा था। स्वजन को उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा थी, इसलिए वे आशीष का विवाह करने की तैयारी में जुट गए थे। वे शादी के लिए दूसरी लड़की की तलाश में जुटे थे।

पुलिस की जांच में सामने आया कि गत 16 मार्च को शाम करीब छह बजे आशीष ने रांझी निवासी युवती से वीडियो काल पर बात की थी। दोनों के बीच उस दौरान कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आशीष ने स्वयं के वीडियो बनाए और आत्महत्या का निर्णय ले लिया। वीडियो में उसने कथित प्रेमिका के साथ उसके भाई को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने उनके लिए कड़ी सजा भी मांगी है।

कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी। हंसता मुस्कराता अपना काम कर रहा था। फिर अचानक एक लड़की आई सब बर्बाद कर दिया उसने, सब। मैंने गलती क्या कर दी उसने एक बार भी माफ नहीं किया। मेरी मौत की जिम्मेदार है, जो रांझी में रहती है। वही मेरी मौत के लिए जिम्मेदार है। मैंने तो अंदर तक दर्द बर्दाश्त किया है। टूटना किसे कहते हैं मैं ही जानता हूं। दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुम एक लड़की के चक्कर में ऐसा कर रहे हो, लेकिन लड़की कितना तोड़ देती है एक लड़के को यह कोई नहीं जानता। जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है। तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *