Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में आपस में भिड़े 3 चीते, मादा चीता की मौत

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। आपको बता दें कि चीते की मौत से कूनो में मरने वाले चीतों की संख्या 3 हो गई है। दम तोड़ने वाली मादा चीता का नाम दक्षा है, जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षा की मौत की वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि अन्य चीतों से लड़ाई है यानी अन्य चीतों से लड़ाई होने की वजह से मादा चीता दक्षा की मौत हो गई है।

Advertisement

लड़ाई की वजह से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, कूनो नेशनल पार्क के एक बड़े बाड़े में अफ्रीका से लाए गए 11 और नामीबिया से लाए गए 4 चीतों को रखा गया है। कुछ चीते खुले जंगल में भी छोड़ रखे हैं। खुले जंगल में जाने से पूर्व ही कूनो प्रबंधन इन नर और मादा चीतो की प्रजनन कराने की कोशिश में लगा हुआ था। इसी काम के लिए मंगलवार को बड़े बाड़े में मादा चीता को 2 चीतों के साथ छोड़ा गया। थोडी देर बाद जैसे ही नर चीतों को अलग किया गया और मादा चीता की वेटनरी चिकित्सकों ने जांच की तो दक्षा की मौत हो चुकी थी।

पहले भी हो चुकी है मौत

कूनो नेशनल पार्क में यह पहली मौ़त नहीं है, इससे पहले भी दो चीतों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 23 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत हो गई थी। वहीं मार्च के महीने में नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: इलाज के दौरान चीते की मौत, बीमारी की वजह से उदय ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *