Advertisement

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 224 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

Share
Advertisement

दक्षिण राज्य कर्नाटक में आज यानी बुधवार (10 मई) को विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि राज्य के 31 जिलों की 224 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं। मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। आगामी 13 मई को मतगणना की जाएगी। कर्नाटक में सभी 224 सीटों पर एक चरण में ही मतदान संपन्न होगा। इस वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार है। वर्तमान में बसवराज बोम्मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं। वहीं वर्तमान विधानसभा की बात करें तो 224 सीटों में से बीजेपी के पास 116, कांग्रेस के 69, जीडीएस के 29, बसपा के एक, निर्दलीय दो, अध्यक्ष एक और छह सीट खाली हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 2,615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 58,545 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे। कर्नाटक में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं।

जहां एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी राज्य में पुनः सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व में सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस भी बड़ी जीत की ताल ठोक रही है। अगर बात की जाए दोनो पार्टियों के मुख्यमंत्री चेहरे की तो बहुमत हासिल करने पर बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के कहने पर साल 2006 में बीजेपी में शामिल हुए बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी की पहली पसंद होंगे। 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके सिद्धारमैया मैसूरु जिले के सिद्धारमनहुंडी से ताल्लुक रखते हैं। अगर कांग्रेस को राज्य में 113 सीटों का साधारण बहुमत मिलता है तो सिद्धारमैया कांग्रेस पार्टी की शीर्ष पसंद हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें