Advertisement

Indian Army का बड़ा फैसला, फ्लैग रैंक के अधिकारियों की होगी एक समान यूनिफॉर्म

Share
Advertisement

Indian Army Uniform: भारतीय सेना अपनी वर्दी को लेकर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि मूल कैडर और नियुक्ति के बावजूद फ्लैग रैंक यानी बिग्रडियर और इससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक समान ही वर्दी रहेगी। इसके साथ ही सेना के कर्नल और नीचे रैंक के अधिकारी की वर्दी में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, फ्लैग रैंक के सीनियर ऑफिसर जैसे ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक के अधिकारी हेडगियर, सोल्जर रैंक, बेल्ट और जूते एक जैसे ही होंगे। इसके साथ ही कॉमन यूनीफॉर्म कैसी होनी चाहिए इसके लिए विचार किया जा रहा है।

वहीं, अब ये ऑफिसर किसी भी तरह की कमरबंद नहीं पहनेंगे। ये बदलाव अगस्त 2023 से लागू हो सकता है। वहीं, कर्नल और उससे नीचे की रैंक के ऑफिसरों की यूनीफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना कमांडरों के सम्मेलन में लंबे मंथन और विचार, चर्चा के बाद इंडियन आर्मी की ओर से यूनिफॉर्म को लेकर बदलाव किया गया है। इसके साथ ही फ्लैग रैंक ऑफिसर्स अपनी यूनिफॉर्म में किसी तरह की डोरी यूज नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: जानें #ट्रैक्टरलेकरदिल्ली_चलो और #JantarMantar क्यों ट्रेंड कर रहा ट्विटर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें