Jharkhand elections : मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा – ‘भाषण जुमला है…’,
Jharkhand elections : झारखंड में दो चरणों में चुनाव हैं। ऐसे में पार्टियों के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि.आरएसएस-बीजेपी आपको बांटना चाहती है। आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है।. बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं। बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है. उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। यह एक चुनावी जुमला था. ये लोग आदतन झूठे हैं. पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की भी बात कही थी. आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं. वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं. आरएसएस-बीजेपी आपको बांटना चाहती है। आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है. बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं. आप क्या कर रहे थे ? भुट्टे छील रहे थे क्या.
उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। 1 ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : हरदोई : अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस चौकी का बताया जा रहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप