हरदोई : अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस चौकी का बताया जा रहा
Viral video of Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अश्लील वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो कुछ ही दिन पहले का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में एक वॉशरूम में एक युवक एक अधेड़ महिला के साथ संबंध बनाते नजर आ रहा है. बताया गया कि यह वीडियो जिले की पुलिस चौकी का है. इस वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह जानकारी करने में जुटी है कि वीडियो किसने और कब बनाया है सूत्रों की मानें तो यह मामला जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राघोपुर पुलिस चौकी के बाथरूम का है. वीडियो में युवक और अधेड़ उम्र की महिला के साथ रंगरेलियां मनाता दिखा.
सीओ को सौंपी जांच
इस मामले में लोग इस बात पर ताज्जुब कर रहे हैं कि आखिर ये वीडियो किसने बनाया और पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी. इस संबंध में एसएसपी नपेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा को दी गई है. अब देखना होगा कि कब तक इसकी गुत्थी सुलझ पाती है.
यह भी पढ़ें : यूपी मदरसा एक्ट रहेगा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पलटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप