Advertisement

Wrestler Protest: जानें #ट्रैक्टरलेकरदिल्ली_चलो और #JantarMantar क्यों ट्रेंड कर रहा ट्विटर पर

Share
Advertisement

दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच नोक-झोंक हुई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में धूत पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया।

Advertisement

अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है विपक्षी पार्टी, खिलाड़ी व बहुत सारे लोगों ने खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट किया। आपको बता दें बजरंग पुनिया ने मीडिया के सामने देशवासियों से अपील की सभी ट्रेक्टर लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचे।

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल फिर से जंतर-मंतर पहुंचीं और पहलवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा- मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आई हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। झड़प के दौरान यहां ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

ट्विटर पर कर रहा #ट्रैक्टरलेकरदिल्ली_चलो और #JantarMantar ट्रेंड

बुधवार की रात को हुए बवाल को लेकर लेकर यूज़र्स ने भारी मात्रा में ट्वीट करना शुरू कर दिया। #ट्रैक्टरलेकरदिल्ली_चलो और #JantarMantar पर ट्रेंड कर रहा है।

https://twitter.com/Deepakkhatri812/status/1653998628678270977?s=20

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जंतर-मंतर पर भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *