Advertisement

Buxar:  अपने प्यार से मिलने आया, ग्रामीणों ने पकड़ा और ब्याह करवाया

Love Marriage in Buxar

Love Marriage in Buxar

Share
Advertisement

Love Marriage in Buxar: बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत के खोरइठा गांव में रोहतास जिले का एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ कोई दुर्व्यवहार तो नहीं किया  लेकिन तुरंत ही इस बात की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को दे दी. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि ने जब दोनों से पूछताछ की तो यह ज्ञात हुआ कि दोनों का छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उन्होंने दोनों के परिजनों से संपर्क किया और पहले कोर्ट मैरिज के लिए प्रक्रियाएं पूरी की और फिर रामरेखा घाट के समीप हनुमान मंदिर के समक्ष दोनों की शादी करा दी.

Advertisement

रोहतास जिले का निवासी है युवक

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का निवासी युवक राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत के खोरइठा गांव में ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. बीती रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लोगों ने उसे पकड़ तो उसने यह बताया की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। लड़की ने भी जब हामी भरी तो ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को दी.

पहले कोर्ट में फिर मंदिर में हुई शादी

मुखिया प्रतिनिधि तुरंत ही मौके पर पहुंचे। जब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के परिजनों को फोन कर इस बात की सूचना दी. इसके बाद लड़के के परिजन मौके पर पहुंचे और आपसी समझौते के आधार पर यह तय हुआ कि दोनों की शादी कर दी जाएगी. हालांकि लड़के के पिता यह चाह रहे थे कि उन्हें कुछ और मोहलत मिले ताकि वह बेहतर ढंग से शादी की तैयारी कर सकें. ग्रामीणों के दबाव पर सामाजिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए पहले कोर्ट मैरिज की प्रक्रियाएं पूरी कराई गईं और फिर मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई.

चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

इस घटना को लेकर पूरे पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि की इस पहल की सराहना की. वहीं लड़का और लड़की दोनों के पिता ने भी इस रिश्ते को अपनी स्वीकृति देते हुए नवदंपति को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की.

रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: 3 मार्च की रैली एक शानदार आगाज- दीपांकर भट्टाचार्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *