Advertisement

ललन सिंह का राहुल पर तीखा वार, बोले… आप पप्पू हैं, पप्पू ही रहेंगे…

Lalan Singh to Rahul Gandhi

Lalan Singh to Rahul Gandhi

Share
Advertisement

Lalan Singh to Rahul Gandhi: जेडीयू के कद्दावर नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने असत्य का सहारा लेने वाला बताते हुए कहा कि आपकी पार्टी दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार आपका रवैया है। इसके बाद ललन सिहं यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि एक बात और, आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे।

Advertisement

‘किसी के दवाब में काम नहीं करते नीतीश’

ललन सिंह ने एक एक्स हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा कि जी, आपने कहा है कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई। इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता। शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार जी, कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं। जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार जी का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार जी ने स्वर्गीय वी. पी. सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था।

‘सिकुड़ती जा रही है कांग्रेस पार्टी’

ललन सिंह ने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा कि आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया। देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए। यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है। अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से मिले भोजपुरी स्टार पवन सिंह, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *