Advertisement

Karnataka: घर पर गांजा उगाने और बेचने के आरोप में 3 स्टूडेंट गिरफ्तार

Share
Advertisement

कर्नाटक के शिवमोग्गा से पुलिस ने तमिलनाडु और केरल के तीन स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, स्टूडेंट पिछले साढ़े तीन महीने से किराए के घर पर गांजा का व्यवसाय कर रहे थे।
बता दें कि तीन स्टूडेंट कर्नाटक के शिवमोग्गा में अपने किराए के घर पर हाई-टेक फॉर्मिंग के जरिये गांजा उगा रहे थे और बेच रहे थे। सूचना मिलने पर कर्नाटक पुलिस ने आरोपियों में से एक स्टूडेंट यानी विघ्नराज (28 साल) को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में किराए के घर पर गांजा उगाते हुए रगें हाथों पाकड़ा। शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि ‘पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल थे।’
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से आरोपी विघ्नराज निजी मेडिकल कॉलेज का छात्र है।
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को केरल के इडुक्की में रहने वाले विनोद कुमार जिसकी उम्र 27 वर्ष दूसरा तमिलनाडु के धर्मपुरी में रहने वाले पांडीदोराई (27 साल) को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

इस मामाले में एसपी ने कहा कि ‘छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 227 ग्राम गांजा, 1.53 किलो कच्चा गांजा, 10 ग्राम चरस, गांजा के बीज वाली एक छोटी बोतल, 3 भांग के तेल की सीरिंज और गांजा पाउडर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो कैन बरामद कीं।”
साथ ही साथ पुलिस ने पुरी घटना के बारे में बाताया कि इनके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तौलने की मशीन, एक एग्जिट फैन, छह टेबल फैन, दो स्टेबलाइजर, तीन एलईडी लाइट, रोलिंग पेपर, दो हुक्का पाइप, 4 हुक्का कैप और गांजा की डंठल और 19 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि शिवमोग्गा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code- IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि विघ्नराज को अपने किराए के घर पर बर्तनों में गांजा उगाते हुए पाया गया। वह मकान मालिक या और बिना किसी की नजर में आए घर के अंदर एक कृत्रिम वातावरण बनाकर बर्तनों में गांजा उगा रहा था। उसने कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘यह देखने के लिए आगे की जांच चल रही है कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं।’

ये भी पढ़े: प्रेम जाल में फंसा कर महिला ने अधिकारी को लगाया चूना,पैसे लेकर हुई फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *