Advertisement

मणिपुर हिंसा पर उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन तेज, 12 बंकर तबाह, 135 गिरफ्तार

Share
Advertisement

मणिपुर में चल रही हिंसा थमने का नाम ही नही ले रही। जातीय हिंसा को लेकर चल रहे इस बवाल को 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है। इस बवाल में आंकड़ो मुताबिक अब तक 120 लोगों की जाने जा चुकी हैं और 3000 से अधिक लोग घायल हैं। मंत्रियों के घर और काम की जगहें, वाहन जलाए जा रहे हैं।  हालात को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया।

Advertisement

बता दें कि मणिपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इतना ही नहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को साहुमफाई गांव में एक धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले, तीन 84 मिमी मोर्टार और आईईडी पाए गए। बम निरोध टीम ने IED को भी नष्ट कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ स्थानों पर नियंत्रण में है, कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन राज्य के अधिकांश जिलों में स्थिति सामान्य है। पुलिस ने कर्फ्यू उल्लंघन, घरों में चोरी, आगजनी के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे राज्य में स्थिति सामान्य बनाने में हर संभव मदद करें। किसी भी अफवाह की स्थिति में कंट्रोल रूम 9233522822 पर सूचना दें। साथ ही हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक वापस पुलिस या सुरक्षाबलों के पास जमा कर दें। मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बल राज्य के संवेदनशील इलाकों में गश्त, फ्लैग मार्च और घेराबंदी, तलाशी अभियान चला रही है।

ये भी पढ़े: कल दिल्ली को मिलेंगे 140 नए चार्जिंग प्वाइंट, CM केजरीवाल करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *