Advertisement

Saraikela: हाथियों के झुंड ने 42 वर्षीय व्यक्ति को कुचला गई जान, ग्रामीणों में भय का माहौल

सरायकेला

सरायकेला

Share
Advertisement

Saraikela: सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने जंगल में डेरा डाला हुआ है। उसी झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने शनिवार सुबह शौच के लिए निकले एक रोहीन सिंह मुंडा  42 वर्षीय व्यक्ति की कुचल कर मार डाला। घटना चौका थाना क्षेत्र के गांव बालीडीह की है।

Advertisement

शौच के लिए रोहीन सिंह  निकले थे तभी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। घटना के बाद काफी देर तक मृतक का शव पड़ा रहा। इधर गजराज के वहां से निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार को  मुहावाजा की अग्रिम राशि 50,000 हजार रुपया दिया गया और आगे की कारवाई के बाद 3.50.000 की राशि दी जाएगी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।

गजराज का आतंक से कब मिलेगा निजात: ग्रामीण आक्रोशित

सरायकेला खरसावां जिला क्षेत्र में गजराज की बढ़ता आतंक रुकने का नाम नही ले रहा। जंगल छोड़ कर गजराज का झुंड गांव में प्रवेश कर जाते ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेते।  ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ईचागढ़,कुकडू, लापांग, सिरूम, हेसालोंग, ईचाडीह, सह दर्जनों गांव साथ ही चौका चांडिल नीमडीह कपाली आदि रहना क्षेत्र में आज के समय गजराज की आतंक की साए में ग्रामीण जीने के  लिए मजबूर हो गया।  

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम बघेल सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल, पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *