Advertisement

Odisha: इनकम टैक्स छापेमारी में इतना मिला धन की पैसे गिनने वाली मशीनें भी हो गई बंद…

Share
Advertisement

Odisha: झारखंड और ओडिशा में एक शराब कंपनी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है, साथ ही झारखंड में एक प्रसिद्ध कारोबारी के वहां भी छापेमारी की गई है। आयकर की टीम दोनों कंपनियों के कई स्थानों पर पहुंची है।

Advertisement

Odisha: आयकर विभाग ने की छापेमारी

दरअसल, ओडिशा और झारखंड में, आयकर विभाग की टीम ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की। इस रेड में कंपनी से संबंधित स्थानों से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां मिली। ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में आयकर विभाग ने इस तरह की कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में बुधवार तक 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन अधिक नोटों के कारण मशीनें काम नहीं कर रही थीं।

जारी है अभी IT विभाग का सर्वे

आयक विभाग की टीम ने बुधवार 6 दिसंबर की सुबह तक 50 करोड़ रुपये बरामद कर उनकी गिनती भी कर ली है, जो छापे में मिले कैश का अनुमान लगाता है। लेकिन रेड अभी खत्म नहीं हुआ है। अब भी IT विभाग के कर्मचारी बौध डिस्टिलरीज पर हैं और काम कर रहे हैं।

झारखंड में भी हुई छापेमारी

आयकर विभाग ने बौध डिस्टिलरीज के अलावा झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के स्थानों पर भी छापेमारी की है। सुबह से आयकर विभाग उनके घरों और प्रतिष्ठानों (रामगढ़, रांची) पर छापा मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि रांची और रामचंद्र रुंगटा के कई स्थानों पर सर्वे चल रहा है। यहां सीआरपीएफ के जवान इनकम टैक्स अधिकारियों को सुरक्षित रखते हैं। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ जिले में कई फैक्ट्री और घरों में जांच चल रही है। सुबह से अधिकारी रामगढ़ शहर के पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित रामचंद्र रूंगटा के आवासीय कार्यालय में भी हैं। अधिकारी पांच गाड़ियों से यहां पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: शिल्प मेला का विधायक ने किया शुभारंभ, फीता काटकर किया उद्घाटन..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *