Advertisement

Jharkhand News: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को चार अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश

Jharkhand News Congress MLA Amba Prasad instructed to appear on April 4

Jharkhand News Congress MLA Amba Prasad instructed to appear on April 4

Share

Advertisement

Advertisement

Jharkhand News: पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवक होने व एक साथ निजी या किराये के आवास में रहने की स्थिति में दोनों को उनकी पात्रता के अनुसार आवास भत्ता देय होगा l वित्त विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है l राज्य के सरकारी सेवकों को केंद्र के अनुरूप किराया भत्ता दिया गया है l

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को चार अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश

ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित राज को समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है l अंबा प्रसाद को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में चार अप्रैल को दिन के 11 बजे हाजिर होने को कहा गया है l वहीं, अंकित राज को पांच अप्रैल को दिन के 11 बजे बुलाया गया है. ईडी ने छापेमारी में मिले तथ्यों के आलोक में पूछताछ के लिए दोनों को समन भेजा है l ईडी ने रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन कब्जा करने के मामले में अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव और उनके पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के खिलाफ इसीआइआर दर्ज करने के बाद 12 मार्च को संबंधित लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था l

मृत्युंजय अध्यक्ष व सुलेंद्र बने धकोकसं शाखा सचिव

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) सेंट्रल अस्पताल शाखा के पुनर्गठन को लेकर शुक्रवार को हीरापुर पुलिस लाइन स्थित संघ कार्यालय में बैठक हुई l अध्यक्षता मृत्युंजय तिवारी ने की. इसमें सर्वसम्मति से मृत्युंजय तिवारी को सेंट्रल अस्पताल शाखा का अध्यक्ष व सुलेंद्र बेलदार को शाखा सचिव बनाया गया है l जबकि राम संयोग ठाकुर को कार्यकारी अध्यक्ष, जयदीप मंडल, दिनेश कुमार प्रजापति, मंदूरी अंसारी व गीता देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है l वहीं सीता राम को संयुक्त सचिव, सावित्री कुमार मुंडा, राजेश हाड़ी, पिंकी कुमारी व अनुज कुमार यादव को सह सचिव बनाया गया है l

दीपक कुमार सिंह को संगठन सचिव व नरेंद्र कुमार गुप्ता को सह संगठन सचिव बनाया गया है l वहीं चंद्रदेव प्रसाद को कोषाध्यक्ष व रितिका कुमार की सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है l इसके अलावा अन्य 12 लोगों को संघ के कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है l मौके पर संघ के संयुक्त महामंत्री नवनीत कुमार सिंह, शोभा पांडे, सुलेखा पाल, दयानंद पासवान, दिलीप कुमार चंद्रवंशी, संतोष कुमार सिंह व अनिल कुमार आदि उपस्थित थे l

पारा मेडिकल छात्रों को हॉस्टल उपलब्ध कराने की मांग

धनबाद में पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले पारा मेडिकल छात्रों ने उपायुक्त माधवी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एसएनएमएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल परिसर में बना हॉस्टल छात्रों को उपलब्ध कराने की मांग की l बताया कि सुपर स्पेशियलिटी परिसर में 2020 में ही पारा मेडिकल छात्रों के लिए हॉस्टल बनकर तैयार है. बावजूद इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है l

जेपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

धनबाद में 17 मार्च (रविवार) को 65 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड व सेंटर सुपरिटेंडेंट, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की l परीक्षा के लिए धनबाद में 65 केंद्र बनाये गये हैं l इनपर कुल 25088 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे l

प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी l उपायुक्त ने कहा – परीक्षा को कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है l मौके पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीइओ निशु कुमारी, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, डीएसई भूतनाथ रजवार, सभी केंद्राधीक्षक मौजूद थे l

सीइओ ने उपायुक्तों के साथ की तैयारी की समीक्षा

झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों सह उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की l उन्होंने शनिवार को होनेवाले आयोग के प्रेस काॅन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की संभावित घोषणा के मद्देनजर उपायुक्तों को निर्देशित किया l स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा l

राज्यकर्मियों का डीए बढ़ा, संकल्प जारी

वित्त विभाग ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता या डीए में वृद्धि से संबंधित संकल्प जारी कर दिया हैl डीए में चार प्रतिशत वृद्धि करते हुए उसे 46 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है l सांतवें वेतनमान के अनुरूप एक जनवरी 2024 से बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मियों को देय होगा l

पश्चिमी सिंहभूम को दो डिग्री कॉलेजों की सौगात देंगे सीएम चंपाई सोरेन

पश्चिमी सिंहभूम के टाटा कॉलेज मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एक जनसभा को संबोधित करेंगे l यहां से वह बंदगांव एवं हाटगम्हरिया को डिग्री कॉलेज की सौगात देंगे l साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे l कार्यक्रम का आयोजन टाटा कॉलेज चाईबासा में होगा l मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन होंगे l केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, दीपक बिरुवा और सांसद गीता कोड़ा शामिल होंगी l विधायक जोबा माझी, निरल पुरती, दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, सोनाराम सिंकु और पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगीं l

यह भी पढ़ें-http://*kadha Recipe for Cold and Cough: खांसी-जुकाम से पाएं सिर्फ 10 मिनट में छुटकारा*

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज 12 बजे से

झारखंड कैबिनेट की बैठक शनिवार (16 मार्च 2024) को दिन में 12 बजे से होगी l बैठक प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी l मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह सूचना दी गई है l लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले होने जा रही कैबिनेट की बैठक में चंपाई सोरेन की सरकार के कैबिनेट में कई बड़े फैसले हो सकते हैं l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें