Advertisement

Jamshedpur: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Jamshedpur

Jamshedpur

Share
Advertisement

Jamshedpur: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को अग्रसेन भवन में नाम्या फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। नाम्या फाउंडेशन के संयोजक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुणाल षाड़गी ने वरिष्ठ पत्रकार व संपादक राधेश्याम अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Advertisement

 मौके पर कुणाल षाड़गी ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जान जोखिम में डालकर लोगों तक खबर पहुंचाने वाले पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के लिए ही यह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका है। आवाम एवं समाज की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। इसलिए पत्रकारों की स्वास्थ्य की चिंता करना हमसब की जिम्मेवारी है। कुणाल ने पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। शिविर में पत्रकारों ने भी अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: लाखों का ऑनलाइन फ्रॉड, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *