Advertisement

Jharkhand: पूर्व CM रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं संग सुना मन की बात का 100वां संस्करण

Former CM Raghuvar Das

Former CM Raghuvar Das

Share
Advertisement

Jharkhand:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को भव्य बनाने के उद्देश्य से रविवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लाइव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सैंकड़ो कार्यकर्ता एवं आम लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से लोगों के देश के दूर दराज क्षेत्र में रहने वाले किसान,युवा,महिला,मजदूर सहित देश के लोगों से संवाद करना शुरु किया।

Advertisement

 मन की बात कार्यक्रम आज लोगों को समाज और देश के कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरणा का श्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य कर रहे लोगों को देश के सामने लाने का काम किया। स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की बात हो या कोरोना काल में करोड़ो लोगों तक वैक्सिन पहुंचाने की बात हो। हर घर तिरंगा अभियान हो। लोकल पर वोकल हो या आत्मनिर्भर भारत अभियान हो प्रधानमंत्री ने मन की बात से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया।

 दास ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वैक्सिन में हमने विश्व रिकार्ड बनाया उसी तरह आज प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण का देश और दुनिया में एक साथ सुनने का विश्व रिकार्ड बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 400 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रंम का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: CM बघेल को फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें