Advertisement

ED Raid In Jharkhand: 8 घंटे से फ्लैट में नजरबंद हैं कांग्रेस MLA अम्बा, मामा-चाचा के घर भी रेड

ED Raid In Jharkhand Congress MLA Amba is under house arrest in the flat for 8 hours, maternal uncle's house also raided

ED Raid In Jharkhand Congress MLA Amba is under house arrest in the flat for 8 hours, maternal uncle's house also raided

Share
Advertisement

ED Raid In Jharkhand:  प्रवर्तन निदेशालय यीनी ईडी की रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं l कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी l शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी l हजारीबाग के बड़कागांव की कांग्रेस विधायका अंबा प्रसाद के घर मंगलवार की अहले सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है l 8 घंटे से जारी इस रेड से झारखंड में सियासत गरमा गई है l

Advertisement

10 से 12 सदस्यों की टीम ने दस्तक दी है l ईडी की ये रेड रांची और हजारीबाग के हुरहुरु स्थित विधायक अंबा प्रसाद के घर पर जारी है जहां उनके विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है साथ ही साथ प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है l विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की आठ सदस्य टीम सुबह से ही छापेमारी अभियान को अंजाम दे रही है l विधायक अंबा प्रसाद के चाचा और मामा के घर भी परिवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है वहां भी जांच अभियान को अंजाम दे रही है l

ईडी की टीम 8 से 10 की संख्या में पहुंची

सभी जांच स्थलों पर ईडी की टीम 8 से 10 की संख्या में पहुंची है उनके साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं lहजारीबाग के साथ ही साथ रांची में भी ईडी की बड़ी टीम एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है l इस छापेमारी में कुछ कैश भी बरामदगी की भी सूचना सीओ के आवास से है, वहीं अम्बा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर जारी रेड के दौरान अम्बा प्रसाद अपनी बालकनी पर खड़ी नजर आईं और विक्ट्री का साइन भी दिया l

रांची और हजारीबाग जिले में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई है l जानकारी के अनुसार पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है l हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार स्थित सरकारी जमीन की घेराबंदी का मामला पिछले कुछ महीनों पूर्व आया था l उस जमीन की घेराबंदी रातों रात कर दी गई थी l मामला काफी प्रमुखता से उछला था l उस वक्त इलाके के अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह थे और आज उनके ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है l मामला मीडिया में सामने आने के बाद घेराबंदी हटा दी गई थी लेकिन मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था, इस कारण इलाके के लोगो ने ईडी के पास भी आवेदन दिया था l

छत को भी पूरी तरह खंगालते हुए आए नजर

आशंका है कि इसी मामले में ईडी के अधिकारियों ने योगेंद्र साव और अम्बा प्रसाद के साथ शशिभूषण सिंह के भी ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी को आशंका है कि न सिर्फ इस जमीन बल्कि कई जमीन की कब्जे की साजिश इन लोगों के द्वारा मिलकर रची गई है l इस छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारी अम्बा प्रसाद की गाड़ी के अंदर मौजूद तमाम कागजातों को भी खंगाल रहे तो वहीं घर की छत को भी पूरी तरह खंगालते हुए नजर आए l इस दौरान अम्बा प्रसाद अपनी फ्लैट के बालकनी से विक्ट्री साइन और हाथ हिलाते हुई नजर आईं l

यह भी पढ़ें-http://अखरोट को खाने से पहले भिगोकर रखना जरूरी, जानिए इसके पीछे की 5 वजह

ईडी के अधिकारियों ने शशि भूषण सिंह के ठिकानों में भी छापेमारी की है l इस दौरान कई अहम दस्तावेज के साथ कुछ कैश भी बरामद किए गए हैं l किसी को भी जांच स्थल से बाहर जाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है l सभी को घर में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है l हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं जो कुछ दिन पूर्व ही रिहा होकर बाहर आए हैंl

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें