Advertisement

क्‍या है रूट और समय? पढ़ें रांची-बनारस वंदे भारत की पूरी डिटेल

Ranchi Varanasi Vande Bharat

Ranchi Varanasi Vande Bharat

Share
Advertisement

Ranchi Varanasi Vande Bharat update: मंगलवार यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन का सुबह 9: 00 बजे कर दिया है। बता दें, कि पीएम मोदी ने रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उदघाटन के इस कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, समीर उरांव, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सीपी सिंह, विधायक कोचे मुंडा, द​क्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा और डीआरएम जसमीत बिंद्रा उप​​स्थित थे।

Advertisement

18 मार्च से शुरू होगा नियमित परिचालन

आपकी जानकारी के बिता दें, कि 18 मार्च से ट्रेन 02887 रांची – वाराणसी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन नियमित होगा। इसके लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। साथ ही ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच एवं वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक कोच है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/arun-govil-praised-ranbir-kapoor-character-as-lord-ram-in-ramayana-called-him-sanskaari-baccha-news-in-hindi/

इतना होगा ट्रेन का किराया

वहीं रांची से वाराणसी तक यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2725 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1505 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होगा। इसके अलावा इसमें यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना परोसा जाएगा।

सप्‍ताह में इतने दिन होगा परिचालन

एक जानकारी के अनुसार ट्रेन 20887 रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़ कर) रांची से प्रस्थान करेगी। फिर ट्रेन का रांची प्रस्थान 05:10 बजे, मुरी आगमन 06:10 बजे , प्रस्थान 06:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 07:10 बजे, प्रस्थान 07:12 बजे, कोडरमा आगमन 08:40 बजे, प्रस्थान 08:42 बजे, गया आगमन 10:00 बजे प्रस्थान 10:05 बजे, सासाराम आगमन 11:03 बजे, प्रस्थान 11:05 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन 12:15 बजे प्रस्थान 12:20 बजे एवं वाराणसी आगमन 13:00 बजे होगा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें