Advertisement

Gurugram: खेल उपकरण की कमी से थे परेशान, जिला प्रशासन ने CSR के माध्यम से की खिलाड़ियों की मदद…

Share
Advertisement

साइबर सिटी गुरुग्राम के खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आवश्यक खेल उपकरण नहीं थे। इसके परिणामस्वरूप, खिलाड़ी मैदान पर नियमित अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। उपकरणों की कमी के कारण खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने से दूर हो गए। जब खेल विभाग ने जानकारी दी, तो जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से खिलाड़ियों को उपकरण देना शुरू किया। CSR के माध्यम से हॉकी और बॉक्सिंग जैसे अन्य खेलों में रुचि रखने वाले हजारों खिलाड़ियों को नए उपकरणों के साथ ड्रेस भी दी गई है।

Advertisement

प्रशासन करेगा खिलाड़ियों की पूरी मदद

बता दें, जिला उपायुक्त ने कहा कि गुरूग्राम के खिलाडियों को किसी भी तरह की सामग्री की कमी नहीं होगी। खिलाड़ी जज्बे को कायम रखते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए अथक प्रयास करें। उनका प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। DC ने नेहरू स्टेडियम में बन रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ का भी निरीक्षण किया। यह एस्ट्रोटर्फ लगभग तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। DC ने कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

खिलाड़ियों को मदद करना नहीं होगा व्यर्थ

CSR ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने कहा कि ऑरबिस कंपनी ने खिलाड़ियों को जो मदद दी है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा। ये खेल उपकरण भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। CSR के तहत Orbis Finance Limited ने 50 खिलाडियों को हॉकी किट और 25 खिलाडियों को बॉक्सिंग किट प्रदान किए हैं। खिलाड़ियों को किट के साथ चार बॉक्सिंग बैग भी दिए गए हैं, जिन पर वे अभ्यास कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UK दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने की स्वामीनारायण मंदिर में पूजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें