Advertisement

Panipat: कूलर के पास खेल रहे बच्चे की करंट लगने से मौत, बचाने आई महिला भी चपेट में आई

Share
Advertisement

Haryana: पानीपत से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कूलर के सामने खेल रहे एक बच्चे की करंट लगने के कारण मौत हो गई। बच्चे की मौत की ख़बर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

यह है पूरा मामला

विकासनगर की गली नंबर 20 में कल यानी (05 सितंबर) को यह हादसा हुआ। इस हादसे का शिकार पांच साल का बालक हिमांशु हा गया। हिमांशु नर्सरी कक्षा का छात्र था। जब यह हादसा हुआ तब बच्चे के पिता घर से किसी काम के चलते बाहर गए हुए थे। बच्चे की मां घर के काम कर रही थी। बच्चा घर के कमरे में खेल रहा था। इसी दौरान हिमांशु संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में चल रहे कूलर के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का एक बड़ा भाई भी है।

पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े परिजन

बच्चे की मौत हो जाने के बाद डॉक्टरों ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस रखवाने की बात कही। जिसके बाद उसका पिता हरिओम पोस्टमार्टम न करवाने की बात कहने लगा। इतना ही नहीं, उसने छुपके से बच्चे के शव को उठाया और उसे कंधे लगाकर लेकर दौड़ पड़ा। जिसके बाद उसके पीछे अस्पताल स्टाफ कर्मी और अन्य लोग दौड़े। कुछ दूर पर जाकर लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे समझाया गया। लेकिन वह पोस्टमार्टम न करवाने की बात पर अड़ा रहा। दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ।

ये भी पढ़ें: मंत्री संदीप को लेकर हुए कई बड़े खुलासे, जानें चार्जशीट में क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *