Advertisement

कार ने हिसार के डाक कांवड़ियों को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत

Share
Advertisement

हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे हिसार के चाचा भतीजा की मुज्जफरनगर नगर में टोल टैक्स के पास हुए हादसे में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे घायल दोनों चाचा भतीजा को पास के सामान्य अस्पताल पहुंचाया,जहां पर डॉक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया और भतीजे को पानीपत रेफर कर दिया, पानीपत पहुंचने तक  उसकी भी मौत हो गयी । पानीपत में डॉक्टर ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

हिसार के गांव पुठी समन के दीवान पान्ना निवासी प्रवीण ने बताया कि वह 10 जुलाई को गांव से 35 से 40 युवाओं का ग्रुप हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गए थे। जिनमें अजमेर(37 पुत्र कर्ण भी शामिल था। 12 जुलाई को गांव से अजमेर का भतीजा संजय(27) पुत्र शमशेर भी हरिद्वार आ गया था। उन्होंने 14 जुलाई की सुबह 10 बजे गंगाजल जल उठाया था और हिसार के लिए निकल पड़े थे। अजमेर ओर संजय एक ही बाइक पर थे। संजय बाइक चला रहा था। जब वह मुज्जफरनगर टोल टैक्स के पास पहुंचे तो सामने से  गलत दिशा में का रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे में घायल दोनों चाचा भतीजे मुज्जफरनगर के सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए है। जहां पर डॉक्टर ने चाचा को मृत बता दिया और भतीजे को पानीपत रेफर कर दिया था। पानीपत पहुंचने तक उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद चाचा और भतीजे का पानीपत में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मृतक के पिता ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटा है। बड़ी बेटी शादीशुदा है जबकि छोटे दोनों बच्चे अविवाहित है। जिनमें संजय दूसरे नंबर पर था वह खेती बाड़ी करता था। सबसे छोटा बेटा सन्नी रेलवे पुलिस अलीगढ़ में तैनात है। वह भी कांवड़ में शामिल था,लेकिन वह बच गया।

परिजनों के अनुसार अजमेर और संजय पिछले 12-15 साल से लगातार डाक कांवड़ ला रहे थे।अजमेर छह भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था । वह अविवाहित था और ड्राइवरी करता था।

ये भी पढ़े: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार व ट्रक की टक्कर में चार की मौत, दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *