Advertisement

वाइब्रेंट गुजरात समिट में अंबानी ने की PM की तारीफ, बोले- मोदी है तो मुमकिन है

Mukesh Ambani praised PM

Mukesh Ambani praised PM

Share
Advertisement

Mukesh Ambani praised PM: गुजरात में आज वाइब्रेंट गुजराट समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया गया। ये उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से किया। UAE के प्रेज़िडेंट मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और कई वर्ल्ड लीडर्स इस समिट में बतौर अतिथि पधारे। वहीं मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत भी कई बड़े कारोबारी समिट का हिस्सा बने।  

Advertisement

Mukesh Ambani praised PM: ‘मोदी है तो मुमकिन है’

वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ने संबोधन दिया। उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के साथ संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा, ‘जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे मोदी है तो मुमकिन है का मतलब पछते हैं तो मैं उन्हे बताता हूं की PM मोदी एक विजन बनाते हैं, उसपर काम करते हैं और नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाते हैं।’

 ‘रिलायंस हमेशा एक गुजराती कंपनी रहेगी’

संबोधन में आगे बढ़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि  मेरे पिता मुझे कहते थे कि ‘तुम्हारी कर्मभूमि हमेशा गुजरात रहेगी, इसलिए मैं आज ये दोहराता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी। रिलायंस ने पिछले 10 सालों में भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 150 बिलियन डॉलर – 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है।’

‘वाइब्रेंट गुजरात के जरिए PM ने दिखाई उम्मीद की किरण’

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् के एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विचार को PM ने प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया तक पहुंचाया है। आज गुजरात ने विश्व व्यापार, वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रमुख स्थान हासिल किया है, यह PM मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। 21वीं सदी के शुरुआत में कई चुनौतियों से घिरे गुजरात को तत्कालिन मुख्यमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट से आशा की नई किरण दिखाई थी।

ये भी पढ़ें: कार सेवक थे अराजक तत्व, गोलियां चलवाना सही निर्णय- स्वामी प्रसाद मौर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *