Advertisement

सुआरा नदी में उफान, कैमूर में बाढ़ जैसे हालात

Flood in kaimur

Flood in kaimur

Share
Advertisement

Flood in kaimur: कैमूर में सुआरा नदी का कहर है। नदी उफान पर है और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। हालात ये किसी पीचएसी से मरीजों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में से भी विद्यार्थियों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया। विद्यार्थियों के परिजन उन्हें अपने साथ घर ले गए।

Advertisement

Flood in kaimur:  लगातार तीन दिन से हो रही बारिश

लगातार तीन दिन की भारी बारिश से जिले के कई नदियां उफान पर हैं। कैमूर पहाड़ी से निकलने वाली सुआरा नदी कहर बरपा रही है। नदी के पास में पूरे इलाके में बाढ़ जैसा मंजर है। जिससे भगवानपुर पीएचसी में जल जमाव होने से तत्काल मरीजों को बाहर निकाल कर भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया।

Flood in kaimur:  अस्पताल में सामान का भी हुआ नुकसान

अस्पताल में लाखों रुपये के सामान, दवा, ऑपरेशन के समान का नुकसान हो गया। इमरजेंसी वार्ड, मरीज वार्ड, दवा रूम सभी में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है।

सूचना पर पहुंचा प्रशासन

डीएम सावन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भगवानपुर पीएचसी और कस्तूरबा विद्यालय पानी में पानी भर गया है। तो तत्काल पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी मरीजों और स्कूल से बच्चियों को निकाला गया। सभी बच्चियों को कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर में पहुंचाया गया। बाद में परिजनों को बुलाकर घर भेजा गया।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

ये भी पढ़ें: स्वर्ण आभूषण की दुकान लूटने आए बदमाशों को व्यापारियों ने खदेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें