स्वर्ण आभूषण की दुकान लूटने आए बदमाशों को व्यापारियों ने खदेड़ा

Robbery Attempt
Robbery Attempt: गोपालगंज के विजयीपुर के मुसेहरी बाजार में हथियार के बल पर अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान को लूटने का प्रयास किया। आसपास के दुकानदारों की सक्रियता के कारण अपराधियों को कामयाबी नहीं मिल सकी। लोगों ने अपराधियों का विरोध किया तो वे भाग खड़े हुए।
Robbery Attempt: तीन बाइक पर आए थे छह बदमाश
मंगलवार दोपहर 3:41 बजे करीब मुसेहरी बाजार स्थित विन्धवासिनी आभूषण दुकान पर दुकानदार राजू वर्मा बैठे थे। वे दुकान पर मौजूद ग्राहकों को समान दे रहे थे। इसी बीच तीन बाइकों पर सवार छह हथियार बंद अपराधियों ने दुकान के सामने बाइक लगा दी। इसके बाद अपराधी दुकान में घुस गए। इन नकाबपोश लोगों को देखकर आसपास के दुकानदारों को शक हुआ। इसी बीच एक बदमाश सराफा व्यवसायी राजू को हथियार दिखाते हुए दुकान से बाहर निकला।
Robbery Attempt: दुकानदारों ने किया पथराव तो जान बचाकर भागे बदमाश
घटना को देख आसपास के दुकानदार वहां ईंट-पत्थर लेकर पहुंच गए और बदमाशों पर पथराव करने लगे। यह देख अपराधी जान बचाकर वहां से भाग गए। इसी बीच सर्राफ राजू भी अपनी जान बचाकर दुकान के अंदर चला गया। दुकान से कितना समान चोरी हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन
सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष नागेन्द्र साहनी ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं बाजार के अन्य दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों का फुटेज आ गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। वही इस पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम का गठन कर दिया है।
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
ये भी पढ़ें: पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन शुरू, लोकल पैसेंजर को मिलेगी राहत