दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी, 24 घंटे में 5481 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेज़ी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5481 नए मामले दर्ज हुए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से शाम चार बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जिसके अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5481 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत भी हुई है।
इसके अलावा बीते 24 घंटे में 65,487 लोगों ने कोरोना का टेस्ट करवाया है, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 हो गया है। साथ ही 1575 लोगों ने कोरोना को हराया भी है।