बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में लगी आग

Fire in a Hotel
Fire in a Hotel: बिहार की राजधानी पटना में एक होटल में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी तेज है कि उससे आस पास की इमारतों को भी नुकसान होने के खतरा बना हुआ है. यह होटल पटना जंक्शन के पास का बताया जा रहा है. होटल नाम पाल होटल है.
बताया गया कि अभी तक इस हादसे में एक शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं शव को बाहर निकाल लिया गया है. आधिकारिक रूप से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं दमकल की कई गाड़ियां और आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का प्रयास निरंतर जारी है. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है.
इस अग्निकांड में दो लोगों के घायल होने की ख़बर है. होटल के दो कर्मचारी भी होटल की छत पर फंस गए जिनका रेस्क्यू किया गया. अभी तक कुल 25 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. अग्निशमन विभाग की मानें तो आग पर काबू पा लिया गया है. कमरों की तलाशी जारी है.
फिलहाल अब अधिकारी इस अग्निकांड की जांच में जुट गए हैं. आसपास की ईमारतों का भी प्रयोग होटल की आग बुझाने और लोगों को बचाने में किया गया है. तेज हवा के कारण आग फेलने की आशंका थी.
यह भी पढ़ें: पहले मारपीट फिर माफी, दुल्हन बोली नहीं है काफी और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप