Advertisement

Wrestler Protest: पहलवानों से मिलने पहुंचीं स्वाती मालीवाल, आधी रात में पुलिस ने घसीटा

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर देश के दर्जनों पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों के धरने में 3-4 मई की आधी रात को हंगामा हो गया। आपको बता दें कि पहलवानों ने अपने साथ मारपीट के भी आरोप लगाएं हैं। इस दौरान के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को भी हिरासत में लेने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर जंतर-मंतर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन आप के कार्यकर्ता उत्तेजित होकर ट्रक से बेड को निकालने लगे।

Advertisement

मालीवाल को लिया हिरासत में

दरअसल, बुधवार को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश पड़ी थी। जिसके बाद चारों तरफ कीचड़ हो गई थी। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। तभी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली।

जैसे ही इसकी जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को हुई, वह जंतर-मंतर पहुंच गईं। जंतर-मंतर पहुंचने से पहले मालीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि ‘आंदोलन पर बैठे पहलवानों पर हमले की खबर देखी। जंतर मंतर पहुँच रही हूँ।’ इसके बाद मालीवाल जंतर-मंतर पहुंच गईं।

इस दौरान दिल्ली पुलिस से उनकी बहसबाजी भी हुई। पहलवानों से मिलने पहुंची मालीवाल ने को पुलिस ने समझाकर प्रदर्शन स्थल से जाने की बात भी कही लेकिन उनके न मानने पर पुलिस ने स्वाती मालीवाल को घसीटा। इस दौरान उनके साथ खींचतान भी हुई। मालीवाल के न मानने पर पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस के हिरासत में लेने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने ट्वीट किया कि ‘दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को पुलिस ने आधि रात को गिरफ़्तार किया। एक सांविधानिक पद पर बैठी महिला को ज़बरदस्ती गाड़ी में उठाकर डाला गया।’ हालांकि मालीवाल को कुछ देर बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: सीएम योगी ने किया ट्वीट, कहा ‘डबल इंजन सरकार का सहयोग…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *