Advertisement

Weather Update: अगले दो घंटे में दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी यह जानकारी, जानें

Weather Update

Delhi Weather Update

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात से ही ठंडी हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। जिसके बाद दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather) में एक बार फिर ठंड का अहसास हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक अगले 2 घंटे के भीतर दिल्ली (Delhi NCR rain) में बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisement

इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान और दिल्ली के कुछ इलाकों, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में बारिश होने के आसार है। जबकि महेंद्रगढ़ के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कोसली, बरवाला, हांसी, महम, जींद, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, बावल, नूंह और राजस्थान के भिवारी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मालूम हो कि सफदरजंग अब्ज़र्वटोरी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। दरअसल उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति और उससे दक्षिण पाकिस्तान तथा पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी चक्रवात की स्थिति के कारण तेद हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच, दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तक आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *