Advertisement

Vijayadashami: द्वारका रामलीला मैदान पहुंचे PM, देशभर में मनाया जा रहा दशहरा

Share
Advertisement

Vijayadashami: पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयदशमी मनाया जा रहा है। इसको लेकर देशभर में उल्लास है. शहर-शहर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में राजधानी दिल्ली में भी रावण दहन का कार्यक्रम दिल्ली के अलग-अलग इलाके में किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी द्वारका रामलीला मैदान में रावण दहन करने पहुंचे।

Advertisement

Vijayadashami: देशवासियों को दी बधाई

कार्यक्रम में पीएम ने कहा, ”मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है”। तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किला मैदान में आयोजित लवकुश रामलीला में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Vijayadashami: इस बार रावण दहन कार्यक्रम में चार पुतले

विजयदशमी के मौके पर हर साल रावण दहन के मौके पर रावण, मेघनाद और कुभकर्ण के पुतले जलाए जाते थे। लेकिन इस बार यह कार्यक्रम थोड़ा अलग आयोजित किया गया है। द्वारका रामलीला ग्राउंड में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों के अलावा चौथा पुतला एक राक्षस का भी बनाया गया है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करता है।

द्वारका रामलीला मैदान में पीएम मोदी

दशहरा के अवसर पर द्वारका रामलीला मैदान में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि रावण के दहन के रूप में केवल एक पुतले का दहन ना करें, बल्कि हर उस बुराई को खत्म करें जो देश के सौहार्द में खलल डालती है। कार्यक्रम के दौरान पीएम कहा कि विजयादशमी भगवान राम की वापसी के समान है। भारत में शगुन हो रहे हैं। वहीं हाल ही में चंद्रयान-3 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि हम चांद पर पहुंच गए, हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं। तो वहीं हमने कुछ सप्ताह पहले ही नई संसद में प्रवेश किया है।

भारत को देख रही है पूरी दुनिया

रामलीला मैदान में पीएम ने हाल ही देश की संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया लोकतंत्र की जननी को देख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत जैसा है. उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर किए जाने वाले शस्त्र पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि हम रक्षा के लिए शस्त्र पूजा करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं।

ये भी पढ़ें- Festive Season: मूर्ति विसर्जन और महापर्व छठ के लिए यमुना घाट तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *