Advertisement

Festive Season: मूर्ति विसर्जन और महापर्व छठ के लिए यमुना घाट तैयार

Share
Advertisement

Festive Season: पूरे देश में मंगलवार, 24 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन की भी तैयारी है। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से अपील की है। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि यदि आयोजक मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना में जाते हैं तो इससे नदी प्रदूषित होती है और नदी में मूर्ति विसर्जन का अनुभव भी अच्छा नहीं है। मंत्री ने कहा कि भीड़ और धक्का-मुक्की की वजह से महिलाएं विसर्जन देखने नहीं जाती हैं।

Advertisement

Festive Season: घाट पर करे मूर्ति विसर्जन 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से कहा कि प्रदूषित पानी में विसर्जन करने से लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली में ऐसे कई घाट बनाए हैं। यहां दो दर्जन से अधिक पूजा आयोजक मूर्ति विसर्जित करेंगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने मूर्ति विसर्जन के लिए पूरी तैयारी की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई और बाढ़ विभाग ने पूरी दिल्ली में ये घाट बनाए हैं और विसर्जन के लिए  करीब 600 घाट बनाए गए हैं।

महापर्व छठ के लिए बनाए गए घाट

मंत्री ने कहा कि जहां घाट गहरे हैं वहां हाइड्रा मशीन लगाई गई हैं. ताकि मां की मूर्ति को मशीन से उठा कर विसर्जन किया जा सकें। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा है कि महापर्व छठ के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लगभग 952 घाट बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- UAPA: जस्टिस सचिन दत्ता की अध्यक्षता में अधिकरण की स्थापना, JKDFP पर पाबंदी की होगी समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *