Advertisement

नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Share
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज दोपहर दिल्ली में बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पिछले साल अगस्त में जेडीयू (JDU) से इस्तीफा दे दिया था। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ कहा कि जेडीयू में कुछ नहीं बचा है। वो अब डूबता हुआ जहाज है। हमसे चिढ़ है, तो हमसे निपटो, हमारे पास विकल्प खुले हुए हैं। वर्तमान समय में मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है। ये उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश थी।

Advertisement

नीतीश कुमार के बाद जेडीयू में आरसीपी सिंह की दूसरे नंबर की हैसियत थी, लेकिन मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने के बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी। आरपीसी तो तीसरी बार जेडीयू से राज्यसभा पहुंचने का मौका नहीं मिला था, जिसके चलते उन्हें मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ा था। साल 2016 में आरसीपी सिंह को जेडीयू ने दोबारा राज्यसभा भेजा और शरद यादव की जगह राज्यसभा में पार्टी का नेता भी मनोनीत किया था।

नीतीश कुमार ने जब जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ा तो आरसीपी सिंह को ही पार्टी की कमान सौंपी थी। आरसीपी सिंह के बीजेपी में जाने से जेडीयू को आगामी चुनावों में नुकसान हो सकता है। आरसीपी कुर्मी समाज से आते हैं, ये नीतीश की पार्टी के कोर वोटर माने जाते हैं। बीजेपी आरसीपी के जरिए बीजेपी, जेडीयू के वोटबैंक को कमजोर करने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *