Advertisement

UP Nikay Chunav 2023 : गाजियाबाद में मतदान जारी, कई जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायत

Share
Advertisement

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम और गौतमबुद्धनगर के दादरी नगर पालिका और जेवर, जहांगीरपुर, बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 38 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर आकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं सदस्यों के 6,929 विभिन्न पदों के 39,146 उम्मीदवारों का चुनाव होगा।

Advertisement

दूसरे चरण में जिन सात नगर निगमों के लिए मतदान होना है उनमें बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ और शाहजहांपुर शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर के दादरी में भी वोट पड़ रहे हैं। वहीं, शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर और पार्षद चुनने के लिए चुनाव हो रहा है। इस बीच गाजियाबाद में भी सुबह से ही मतदान चल रहा है लेकिन कई जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायत भी सामने आ रही है।

इंदिरापुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में व्हील चेयर नहीं मिलने पर एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ पैदल ही वोट डालने पहुंचीं। तस्वीर में नजर आया कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे का हाथ पकड़ कर मतदान करने पहुंची थीं। इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर के बाहर अपना वोट डालने के लिए समय से पहले ही मतदाता पहुंच गये। यहां वोटरों ने सात बजने का इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें