नोएडा: अंधेरे के साये में जी रहे लोगों ने बयां किया अपना दर्द, देखें हिंदी ख़बर की ख़ास रिपोर्ट

हिमांशु दुबे - रिपोर्टर: हिंदी ख़बर (दिल्ली - एनसीआर)
नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वही नोएडा में एक ऐसी सोसाइटी भी है जहां लोगों को बिजली तक मुहैया नहीं कराई जा रही है। वहां के लोग पिछले कई समय से बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
आपको बता दे हम बात कर रहे है नोएडा के सेक्टर 118 में स्थित अजनारा एमरोसिया सोसाइटी (Ajnara Amrosia Society) जहां लोगों के घरों में बिजली तक नहीं मुहैया कराई जा रही है। पिछले 6 महीने से सोसाइटी में डीजल का उपयोग किया जा रहा है यानी कि डीजल के जरिए बिजली लोगों तक पहुंचाई जा रही है। स्थाई रूप से सोसाइटी में बिजली कनेक्शन भी नहीं है जिसके चलते लोगों को तमाम तरह की असुविधा हो रही है।
कभी भी बिजली काट दी जाती है पिछले 2 दिन से बिजली की दिक्कत बहुत ज्यादा बढ़ गई है लोगों के घर में कई-कई घंटों तक लाइट नहीं है जिसके बाद लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा और लोग बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई।
हिंदी ख़बर ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों से बात को और उनके दर्द को जाना हिंदी ख़बर से बात करते हुए तमाम लोगों ने बताया कि इस सोसाइटी में पिछले कई समय से बिजली की समस्या हो रही है। हमारी बिजली को कभी भी काट दिया जाता है और घंटो घंटो तक सोसाइटी में बिजली नहीं रहती है जिसके चलते काफी ज्यादा असुविधा होती है इतना ही नहीं सोसाइटी में तीन लिफ्ट है।
जिसमें से दो लिफ्ट बंद पड़े हैं सिर्फ एक ही लिफ्ट काम करता है और कई बार तो वह भी बंद पड़ जाता है जिसके चलते बच्चे बुजुर्ग या युवा लिफ्ट में फंस जाते हैं 24 मंजिला सोसाइटी में एक लिफ्ट होने के बाद भी यहां लोगों को असुविधा होती है।
रिपोर्ट – हिमांशु दुबे (दिल्ली – एनसीआर)