Advertisement

दिल्ली मेट्रो में घुसा बंदर, मची अफरातफरी, सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कुछ मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड होंगे तैनात

Share
Advertisement

Delhi Metro: अमूमन तो दिल्ली मेट्रो का सफर काफी आरामदायक और सुविधाजनक होता है। लेकिन कुछ दिनों से दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर बंदरों का आतंक काफी देखने को मिल रहा है। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इसी के अंतर्गत अब दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड तैनात किए जाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कारगिल दिवस पर नेताओं ने देश के शहीदों को ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, सामाजिक संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम

मिली खबरों के मुताबिक इन गार्ड्स का काम मुख्य रूप से बंदरों को भगाना होगा। आपको बता दें कि दिल्ली में पटेल चौक, चांदनी चौक सहित कई मेट्रो स्टेशनों पर कभी-कभी बड़ी संख्या में बंदरों की झुंड आ जाता है। जिससे लोगों की सुरक्षा का खतरा पैदा हो जाता है। कभी-कभी तो ये बंदर यात्रियों का सामान लेकर भी चंपत हो जाते हैं।

मेट्रो में घुसा बंदर  मचा हड़कंप

हाल ही में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन के डिब्बे के अंदर एक बंदर घुस गया था। जिससे वहां यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। इस घटना को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर पोस्टर लगाकर निर्देश भी दे दिए हैं। हालांकि इतनी सुरक्षा के बावजूद भी सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास बंदरों का झुंड पहुंच गया। ये बंदर वहां से गुजर रहे लोगों से खाने का सामान छीनते हुए भी दिखे। धीरे-धीरे यहां पर बंदरों की तादात बढ़ने लगी और एक बंदर मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों तक जा पहुंचा। गार्ड की जैसे ही उस पर नजर पड़ी उसे तुंरत उसे बाहर भगाया।

गार्ड ने बताई घटना की बड़ी बातें

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर तैनात गार्ड कमलेश कुमार ने बताया कि यहां बंदरों को भगाने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ और स्टेशनों पर ऐसे ही गार्ड तैनात किए गए हैं। मिली खबरों के मुताबिक डीएमआरसी ने बंदरों तथा अन्य जानवरों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नई मानक संचालन प्रक्रिया यानी (एसओपी) जारी की है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे जानवरों को खाने का सामान न दें और न दिखाएं। अगर जानवर आपके सामने आ जाता है और वहां से हटता नहीं तो उसे मारे नहीं, बल्कि स्टेशन कर्मियों या हेल्पलाइन नंबर पर इसक बात की तुरंत सूचना दें।

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games से बाहर हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जानें वजह

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *