Advertisement

G20 Summit 2023 विदेशी मेहमानों को दिया जाएगा महोबा का खास तोहफा, जानिए क्या हैं ?

Share
Advertisement

भारत में होने जा रहे G-20 समिट में बुंदेलखंड का भी योगदान होगा । जी हां, नई दिल्ली में होने जा रहे इस कार्यक्रम में आने वाले सभी राष्ट्रध्यक्षो को बुंदेलखंड के महोबा में बना एक खूबसूरत स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। मेहमानों को भेंट किए जाने वाले पुष्पकमल कुलपहाड़ के मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी ने तैयार किया हैं । महोबा में तैयार ये स्पेशल गिफ्ट जो बाइडेन और ऋषि सुनक समेत अन्य राष्ट्राध्यक्षों को भेंट किए जाएंगे।

Advertisement

महोबा के कुलपहाड़ में रहने वाले मनमोहन सोनी को उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 कमल पुष्प बनाने के लिए कहा था। यह कमल पुष्प G-20 के लोगो से मिलता जुलता है। बेहद महीन कारीगरी से तैयार किया गया यह कमल पुष्प खुलता और बंद भी होता है। मनमोहन सोनी लंबे समय से धातु पर कारीगरी करते रहे हैं। उनके कारीगरी को राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके हुनर की तारीफ कर चुके हैं। इसलिए अब जब प्रधानमंत्री अपने अतिथियों को तोहफे देंगे तो उसमें एक तोहफा बुंदेलखंड के मनमोहन सोनी की तरफ से भी होगा।

यह महोबा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड को गौरवांवित होने का क्षण है जो जिले की पहचान को नए आयाम दे रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के पहले पुष्प कमल की कलाकृतियों को समय से बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है। साल 1998 में राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार, 1997 में नेशनल मेरिट अवॉर्ड और 2012 में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले मनमोहन सोनी पीतल की कलाकृतियां गढ़ने के माहिर हैं।

मनमोहन 2012 में अपनी कलाकृतियों की मॉस्कों में प्रदर्शनी लगा चुके हैं। देश के सभी प्रमुख शहरों, महानगरों और हस्तशिल्प मेलों में अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित कर चुके हैं। मनमोहन सोनी के बनाए पुष्प कमल यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने 2016 में महोबा में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट में दी थी। तब पीएम मोदी ने इसे बेहद पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें