Advertisement

G20 सम्मेलन में मचेगी UPI की धूम, हर विदेशी मेहमान को Transfer होंगे 1000-1000 रुपए

Share
Advertisement

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। मेहमानों की स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। तो वहीं भारत की तरक्की में डिजिटल माध्यम का बड़ा योगदान है। बैंकिंग सेक्टर को डिजिटल ट्रांजेक्शन ने एक नया रूप दिया है।

Advertisement

ऐसे में जी-20 के मेहमानों को डिजिटल इंडिया के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी। आपको बता दे की जी-20 शिखर सम्मेलन में यूपीआई की धूम देखने को मिलेगी माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कम से कम 1000 विदेशी मेहमान आएंगे। सभी को यूपीआई से अवगत कराने के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत सभी मेहमानों को 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। दरअसल, सरकार ने लगभग 1,000 विदेशी प्रतिनिधियों को यूपीआई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने का प्लान बनाया है। उन्हें यूपीआई के इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा।

सभी मेहमानों को यूपीआई से लेन-देन करने के लिए उनके यूपीआई वॉलेट में 1,000 रुपए तक डाले जाएंगे। डेलिगेशन के वॉलेट में जो 1000 रुपए तक डाले जाएंगे। उससे वे समिट वेन्यू पर लगे स्टॉल से सामान खरीद पाएंगे। जी-20 समिट वेन्यू में तमाम तरह के स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिसमें वह चीजें रखी गई हैं, जो भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *