Advertisement

नई दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी राष्ट्रीय मुद्रीकरण कार्ययोजना का शुभारंभ

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitaraman) आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय मुद्रीकरण कार्य योजना (National Monetization Action Plan) का शुभारंभ करेंगी। मालूम हो कि इस कार्ययोजना में केंद्र सरकार (central government) की उन परिसंपत्तियों की पहचान की गई है जिन्‍हें अगले चार वर्षो के दौरान बेचा जाना है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इसमें सड़क (roads), रेलवे (railways), विमानन, बिजली (power), तेल (oil), गैस (gas) और भंडारण (storage) जैसे क्षेत्रों की सरकारी संपत्तियों (government properties) का विवरण उपलब्‍ध होगा। इन क्षेत्रों में सरकार की साठ खरब रूपये की संपत्ति बेचने की योजना है।

योजना के लिए एक वेबसाइट भी तैयार

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस योजना की प्रगति पर नजर रखने के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है। दरअसल, इस वेबसाइट पर उन निवेशकों को सभी प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध होगी जो सभी सरकारी विभागों (government departments) और मंत्रालयों की संपत्ति खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा नीति आयोग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक चार साल की अवधि के लिए बनाई गई इस कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *