Advertisement

दिल्‍ली: CM केजरीवाल ने किया देश के पहले स्‍मॉग टॉवर का उद्घाटन, कही ये बात

Share
Advertisement

नई दिल्ली। दिल्‍ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बड़ी पहल की है।

Advertisement

इसके तहत सरकार ने कनॉट प्‍लेस में देश का पहला स्‍मॉग टॉवर बनवाया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मौजूद रहे।

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने और दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए आज दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया जा रहा है। इस तकनीक को हमने अमेरिका से आयात किया है। ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर तक के दायरे की हवा को साफ करेगा।

बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने इसे पायलट प्रोजेक्‍ट के रुप में तैयार करवाया है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले समय में पूरी दिल्ली में स्‍मॉग टॉवर लगाये जाएंगे।

 दिल्‍ली कैबिनेट ने स्‍मॉग टॉवर को अक्टूबर, 2020 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मंजूरी दी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई है। यही नहीं, स्‍मॉग टॉवर के शुरू होने के बाद इसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए आईआईटी दिल्‍ली और आईआईटी बॉम्‍बे इसका अध्ययन करेंगे।

स्‍मॉग टॉवर ऐसे करेगा काम

यह स्‍मॉग टॉवर सेकेंड में 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा और दिल्ली में पीएम 2.5, पीएम 10 के स्तर को कम करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में केंद्र सरकार को आनंद विहार में प्रदूषण कम करने के लिए एक स्‍मॉग टॉवर बनाने और दिल्ली सरकार को तीन महीने में कनॉट प्लेस में इस तरह की एक और टॉवर स्थापित करने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *