Delhi Weather Update: राजधानी में ठंड और कोहरे से लोग परेशान, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में भीषण ठंड ने दिल्ली के लोगों को परेशान कर रखा है। इसी बीच दिन में थोड़ी धूप के निकलने से कुछ राहत मिल जाती है लेकिन शाम होते ही कड़ाके की ठंड बढ़ने लगती है। वहीं भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 04 से 06 जनवरी के दौरान दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
जिसके बाद मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी पर कुछ ब्रेक लगेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से बढ़कर 10 से 11 डिग्री तक हो सकता है। इसके बाद 5 से 8 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 जनवरी अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
दिल्ली में 04 से 06 जनवरी के दौरान वर्षा होने की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 04 से 06 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।