Delhi Weather and Pollution: दिल्ली में ठंड़ का सितम जारी, मौसम विभाग ने आज जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi Weather and Pollution

Delhi Weather and Pollution

Share

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Cold) में इन दिनों घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राजधानी दिल्ली में ठंड बचने के लिए लोग आग तापते दिखे।

इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 301 (बहुत खराब श्रेणी में) है। जबकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4-5 दिनों में राजधानी दिल्ली में इसी प्रकार की ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दो दिन सर्द रहने की संभावना जताई है।

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली एनसीआर में बढ़ती भीषण ठंड के चलते चलते एम्स मेट्रो स्टेशन के पास स्थित शेल्टर होम में जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया जा रहा है। वहीं शेल्टर होम के केयर टेकर ने जानकारी देते हुए कहा यहां मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही यहां पर एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *