Advertisement

Delhi: इस गांव के लोगों ने नहीं दिया था वोट, सीएम केजरीवाल ने कहा..

Share
Advertisement

दिल्ली में आज भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव में जनसभा की। इस दौरान मंच पर उनके साथ दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी नजर आईं। भारी बारिश के बीच मंच पर गांव वालों ने सीएम केजरीवाल को पगड़ी भी पहनाई। इसके बाद गांव वाले अपनी समस्याओं की लिस्ट लेकर मंच पर पहुंचे और सीएम को अपनी सभी परेशानियों से अवगत कराया।

Advertisement

गांव वालों ने रखी सीएम आगे ये मांग

सीएम केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय के सामने लोगों ने कहा, गांव में बिना छत वाला शमशान घाट है, छत वाले शमशान घाट की सख्त जरूरत है। इसके अलावा गांव वालों ने तालाब का गंदा पानी साफ करने की भी मांग उठाई। साथ ही गांव वालों ने सीएम और मेयर के सामने गांव में धर्मशाला बनाने की भी मांग रखी। सीएम ने कहा कि सीवर की लाइन पड़नी भी शुरू हो गई है।

पिता के नाराज होने पर बेटा पूछने आता है

बता दें कि कटेवड़ा गांव के लोगों ने MCD चुनाव में वोट ही नहीं डाला था। इसपर सीएम केजरीवाल ने कहा, MCD चुनाव में कटेवड़ा गांव के लोगों ने वोट नहीं डाला था, मुझे इस बारे में पता लगा कि गांव वाले नाराज हैं। केजरीवाल ने कहा, जब पिता नाराज हो जाए तो बेटा पूछने जाता है कि पिता जी क्यों नाराज हो? मैं भी आपकी नाराजगी दूर करने आया हूं।

आप विधायक ने कहा

हिंदी खबर से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि बवाना क्षेत्र में कार्य नहीं हुआ था इसलिए कटेवड़ा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव में वोट नहीं डाला बहिष्कार किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां आकर उनसे वादा किया है वह सभी काम पूरे किए जाएंगे।

जनता के विकास के लिए 22 करोड़ दिए

आम आदमी पार्टी के बवाना के विधायक जय भगवान ने कहा कि मुझे अभी विधायक क्षेत्र का बने 2 साल हुए हैं और कोरोना काल आ गया था। इस वजह से कुछ काम रह गए थे सरकार ने मुझे 22 करोड़ दिए हैं इस क्षेत्र की जनता के विकास के लिए और बहुत जल्द यहां पर तालाब श्मशान घाट स्कूलों में स्टेडियम व सभी काम किए जाएंगे और अब यहां की जनता अपना मतदान भी करेगी।

(दिल्ली से कंचन अरोड़ा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *