DELHI POLLUTION: 29 नवंबर से खुलेंगे दिल्ली में स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिर से स्कूल खुलने जा रहे है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोसदिया ने ट्वीट कर निर्देश जारी किए है. बता दे कि राजधानी में स्कूल बढ़ते प्रदूषण को लेकर बंद किए गए थे. 29 नवंबर यानि सोमवार को सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.
कोर्ट से लेकर सरकार तक सभी ने दिल्ली-एनसीआर में स्कूल को बंद करने पर सहमति जताई थी. जिसके बाद बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था हालांकि, बाद में सरकार ने बुधवार को इस बाबत यह जानकारी दी थी 29 नवंबर से सभी स्कूल खुल जाएंगे.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
WFH खत्म, 29 नवंबर से दफ्त आएंगे कर्मचारी
स्कूलों के साथ कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी खुलेंगे
कर्मचारी बसों के जरिए आवाजाही करेंगे
दिल्ली में सभी CNG, इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रवेश की अनुमति मिल गई है
3 दिसंबर तक ट्रकों समेत अन्य सभी वाहनों पर रोक रहेगी
गुलाबी बाग, निमड़ी कालोनी इत्यादि ऐसी जगहों, जहां सरकारी कर्मचारी ज्यादा रहते हैं, वहां पर्यावरण बस सेवा लगाई जाएगी.
ITO, केंद्रीय सचिवालय सहित प्रमुख जगहों के मेट्रो स्टेशनों पर शटल सेवा लगाई जाएगी, जिससे लोग आसानी से दफ्तर पहुंच सकें.
निर्माण कार्यों पर काम करने की इजाजत दी जा चुकी है, लेकिन सभी जगह नियमों का पालन अनिवार्य है.